हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम आयोजित, DC ने दी प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की जानकारी - कृषि विभाग मंडी

मंडी में एक प्रेस से मिलिए कार्यक्रम आयोजन हुआ. डीसी मंडी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत किसानों को पेंशन देने का प्रावधान भी कर दिया गया है.

DC Mandi holds press conference

By

Published : Oct 24, 2019, 5:08 PM IST

मंडी: जिला मंडी में एक प्रेस से मिलिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार किसानों को वार्षिक 6 हजार रूपये की आर्थिक मदद दे रही हैं.

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत किसानों को पेंशन देने का प्रावधान भी कर दिया गया है. उन्होंने कृषि विभाग की जिला में चलाई जा रही केंद्र और राज्य सरकार की 20 से अधिक योजनाओं की जानकारी किसानों को दी. डीसी ने बताया कि 18 से 40 वर्ष की आयु वाले किसान पेंशन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

वीडियो.

आयु के हिसाब से किसान को 40 वर्ष की आयु तक मासिक भुगतान करना होगा. 60 वर्ष की आयु पर किसान को तीन हजार मासिक पेंशन का लाभ दिया जाएगा. डीसी ने जिला के किसानों को अधिक से अधिक संख्या में सरकार की इस योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details