मंडी: जिले में स्कूलों के प्रवेश द्वारों पर सड़कें अब और सुरक्षित बनेंगी. यह बात उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी (Deputy Commissioner Mandi Arindam Choudhary) ने सोमवार को सड़क सुरक्षा को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही. उपायुक्त ने बैठक के दौरान शिक्षा विभाग (Education Department) व अन्य संबंधित अधिकारियों को एक हफ्ते के भीतर ऐसी सभी लोकेशन की जानकारी साझा करने के निर्देश भी दे दिए हैं, जहां सड़क सुरक्षा को लेकर मार्गों के सुधार व अन्य आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है.
उपायुक्त ने स्कूलों के प्रवेश द्वारों के सामने व आसपास में सड़कों को सुरक्षित बनाने, स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग से जुड़े काम, ढांचागत सुधार और गति सीमा व अन्य आवश्यक साइन बोर्ड लगाने जैसे कार्यों के लिए जानकारी साझा करने को भी कहा. वहीं, सड़कों पर ब्लैक स्पॉट सुधार को लेकर भी जानकारी साझा करने के निर्देश दिए.
उपायुक्त ने कहा कि समिति सदस्यों द्वारा साझा किए गए डेटा के आधार पर जिला समिति डीपीआर बना कर शिमला भेजेगी. अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार, एसडीएम सदर रितिका जिंदल, लोक निर्माण, शिक्षा विभागों सहित अन्य अधिकारी बैठक के लिए उपायुक्त कार्यालय में उपस्थित रहे. वहीं, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री (Superintendent of Police Shalini Agnihotri) ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लिया.