कुल्लूःजिला कुल्लू में बीते तीन दिनों से लगातार वर्षा व बर्फबारी को लेकर डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने एडवाईजरी जारी करते हुए स्थानीय लोगों और सैलानियों को नदी-नालों और हिमपात वाले क्षेत्रों की ओर रूख न करने की अपील की है.
डीसी कुल्लू ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण विभिन्न स्थानों में सड़कों पर पत्थर अथवा लहासे गिरने की आंशका बढ़ जाती है और ऐसे में कोई भी व्यक्ति देर रात वाहन चलाने व पहाड़ी की ओर अपने वाहन पार्क करने की कोशिश न करें.
डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि कई बार बाहरी प्रदेशों व देशों के सैलानी जानकारी के अभाव में पर्वतीय अथवा बर्फीले क्षेत्रों की ओर रूख कर लेते हैं, जो उन्हें कभी भी खतरे में डाल सकता है. उन्होंने स्थानीय लोगों को विशेषकर होटलियरों और टैक्सी चालकों से अपील की है कि वे इस संबंध में पर्यटकों का सही ढंग से मार्गदर्शन करें और उन्हें पर्वतीय क्षेत्रों के संभावित खतरों के बारे में जागरूक करें.