हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बर्फबारी को लेकर कुल्लू में एडवाइजरी जारी, हिमपात वाले क्षेत्रों की ओर रूख न करें सैलानी - डीसी कुल्लू ने बर्फबारी पर की अपील

बर्फबारी और बारिश को लेकर डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने एडवाईजरी की है. उन्होंने स्थानीय लोगों और सैलानियों को नदी-नालों और हिमपात वाले क्षेत्रों की ओर न जाने को कहा है. डीसी कुल्लू ने होटलियरों और टैक्सी चालकों को भी पर्यटकों को पर्वतीय क्षेत्रों के संभावित खतरों के बारे में सही मार्गदर्शन करने की अपील की है.

DC Kullu advisory on snowfall
DC Kullu advisory on snowfall

By

Published : Jan 8, 2020, 10:40 AM IST

कुल्लूःजिला कुल्लू में बीते तीन दिनों से लगातार वर्षा व बर्फबारी को लेकर डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने एडवाईजरी जारी करते हुए स्थानीय लोगों और सैलानियों को नदी-नालों और हिमपात वाले क्षेत्रों की ओर रूख न करने की अपील की है.

डीसी कुल्लू ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण विभिन्न स्थानों में सड़कों पर पत्थर अथवा लहासे गिरने की आंशका बढ़ जाती है और ऐसे में कोई भी व्यक्ति देर रात वाहन चलाने व पहाड़ी की ओर अपने वाहन पार्क करने की कोशिश न करें.

वीडियो.

डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि कई बार बाहरी प्रदेशों व देशों के सैलानी जानकारी के अभाव में पर्वतीय अथवा बर्फीले क्षेत्रों की ओर रूख कर लेते हैं, जो उन्हें कभी भी खतरे में डाल सकता है. उन्होंने स्थानीय लोगों को विशेषकर होटलियरों और टैक्सी चालकों से अपील की है कि वे इस संबंध में पर्यटकों का सही ढंग से मार्गदर्शन करें और उन्हें पर्वतीय क्षेत्रों के संभावित खतरों के बारे में जागरूक करें.

ये भी पढ़ें- खराब मौसम बना बाधा, कुल्लू से लाहौल स्पीति के लिए हेलिकॉप्टर उड़ानें फिर हुई रद्द

डॉ. ऋचा वर्मा ने स्थानीय लोगों और सैलानियों से किसी भी आपात की स्थिति में टॉल फ्री नम्बर 1077 पर सूचित करने को कहा है ताकि आपदा के दौरान तुरंत प्रभावित व्यक्ति की मदद की जा सके. इसी बीच, डीसी कुल्लू ने जिले के समस्त एस.डी.एम. व तहसीलदारों को हर समय सतर्क रहने और स्टेशन न छोड़ने को कहा है. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें- 7900 करोड़ रुपये का राज्य योजना आकार प्रस्तावित, 2019-20 की तुलना में 11 प्रतिशत की वृद्धि

ABOUT THE AUTHOR

...view details