मंडी: जिला के उपमंडल करसोग में जिन परिवारों ने गृहिणी सुविधा योजना के तहत नई अधिसूचना होने के बाद आवेदन किए हैं, उनको 15 दिसंबर तक मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे जाएंगे. इस बारे में खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता विभाग ने निर्देश जारी किए हैं.
सरकार के नए आदेशों के मुताबिक करसोग स्थित खाद्य नियंत्रक कार्यालय में 30 नवम्बर तक 1050 लोगों ने गृहिणी सुविधा योजना के लिए आवेदन किए हैं. साथ ही गृहिणी सुविधा का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सके इसलिए सरकार ने आवेदन जमा करने की तारीख को 5 दिसंबर कर दिया है.
प्रदेश सरकार ने 11 नवम्बर 2018 को जारी अधिसूचना में आंशिक संशोधन किया था. जिसमें ऐसे सभी परिवारों जो 2 अक्टूबर 2019 तक अस्तित्व में आए हैं, उनको मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जाएंगे. बशर्ते इन परिवारों के पास अपना, राज्य और केंद्र सरकार की प्रायोजित योजना का कोई घरेलू गैस कनेक्शन न हो.
आवेदन के साथ लगाएं ये दस्तावेज
गृहिणी सुविधा योजना के तहत गैस कनेक्शन के लिए लोगों को आवेदन के साथ परिवार की नकल लगानी होगी. आवेदन के समय परिवार के मुखिया के बैंक खाते की छाया प्रति सहित दो फोटो भी देनी होंगी. इसके अलावा इन शर्तों को पूरा न करने वाले आवेदनकर्ता का फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा.
करसोग खंड के निरीक्षक जगतराम ने बताया कि गृहिणी सुविधा योजना के तहत आवेदन करने वाले लोगों को 15 दिसम्बर तक गैस कनेक्शन दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास गैस नहीं है, ऐसे परिवार 5 दिसम्बर तक निरीक्षक कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं.