करसोग:जिला मंडी के तहत उपमंडल करसोग में बारिश ने अब अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. खासकर इस बार बरसात के कारण सड़कों को काफी नुकसान (Damage to roads in rainy season ) हुआ. सरकार को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक 35 दिनों में लोक निर्माण विभाग को अब तक 11.05 करोड़ का नुकसान हुआ है.
जगह-जगह भूस्खलन:प्रदेश से अभी मानसून विदा होने में करीब 2 महीने का समय शेष है. ऐसे में आने वाले समय में नुकसान का ये आंकड़ा और अधिक हो सकता है. लोक निर्माण विभाग के करसोग डिवीजन के तहत 3 सब डिवीजन है. अभी सब डिवीजन में जगह -जगह भूस्खलन होने, कई जगहों पर डंगे गिरने से नुकसान हुआ.
पत्थर गिरने से टारिंग को नुकसान: इसके अतिरिक्त पहाड़ों से पत्थर गिरने की वजह से भी सड़कों की टारिंग को नुकसान हुआ है. इस कारण आम जनता की भी परेशानियां बढ़ गई हैं. मानसून सीजन में सड़कों को हुए 3 साल के आंकड़े को देखा जाए तो इस बार बरसात अधिक तांडव मचा रही है. जिस कारण अब तक सड़कों को 11 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है. पिछले साल यानी वर्ष 2021 में बरसात के मौसम ने सड़कों को 6.42 करोड़ के जख्म दिए थे. वर्ष 2020 में बरसात से सड़कों को 4.87 करोड़ का नुकसान पहुंचा था. वहीं ,2019 में सड़कों को 8.07 करोड़ की क्षति हुई थीय
705 किलोमीटर सड़कों की लंबाई:करसोग डिवीजन में सड़कों की कुल लंबाई 705 किलोमीटर है. इसमें डिस्ट्रिक्ट रोड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व स्टेट हेड के अंतर्गत बनी सड़कें शामिल हैं. उपमंडल में स्टेट हेड के अंतर्गत सबसे अधिक 359 किलोमीटर सड़कों को निर्माण हुआ. इसी तरह से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 241 किलोमीटर सड़कों का जाल बिछा है,जिससे कई क्षेत्रों में ग्रामीणों को घर-द्वार पर सड़क सुविधा का लाभ मिल रहा है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरविंद भारद्वाज ने बताया कि बारिश की वजह से अब तक 11.05 करोड़ का नुकसान हुआ है. जिसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है.
ये भी पढ़ें :Rainfall in Solan: बारिश के बाद हाईवे पर गिरे पत्थर, वाया डक्ट से स्कूल में घुसा पानी