करसोग: उपमंडल करसोग के खेतों में दाल और मक्की की फसल अब तैयार है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से किसान फसल कटाई का काम नहीं कर पा रहे हैं. जिससे अब फसलें खेतों में खराब होने लगी हैं. उपमंडल के तहत मैदानी क्षेत्रों में तो किसान मक्की की कटाई भी कर चुके हैं और बारिश की वजह से किसानों को फसल को घर तक पहुंचाने के लिए खेतों में जाना मुश्किल हो गया है.
ऐसे में मक्की के बाहर छिलके में लगातार बनी नमी से दानों में फंगस का खतरा बढ़ गया है. यही नहीं बहुत से क्षेत्रों में अब दलहनों की फसल भी पक चुकी है. यहां भी बारिश से दालों की फसल खराब होने लगी है. सितंबर माह के आखिर में जारी बारिश के क्रम से किसानों को खेतों में तैयार फसल निकालनी मुश्किल हो रही है.
ऐसे में बारिश ने अन्नदाताओं की चिंता बढ़ा दी है. उधर, मौसम विभाग के आंकड़े को देखे तो प्रदेश में एक सप्ताह में 23 सितंबर तक 47.7 मिलीमीटर बारिश हुई है. जो सामान्य से 101 फीसदी अधिक है. इस अवधि में सामान्य बारिश का आंकड़ा 23.7 मिलीमीटर बारिश का है