हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

साइबर सेल में पूछताछ के लिए आए एक अभियुक्त के कोरोना पॉजिटिव आने पर हड़कंप - accused tested corona positive

मंडी शहर की पुलिस चौकी में एक अभियुक्त के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद चौकी की साइबर सेल एरिया को सेनिटाइज करके सील कर दिया गया है. साथ ही, अभियुक्त के संपर्क में आए चार पुलिसकर्मी होम आइसोलेट हो गए हैं.

accused tested corona positive
accused tested corona positive

By

Published : Sep 4, 2020, 6:29 PM IST

मंडीः शहर मंडी की पुलिस चौकी के साइबर सेल एरिया में एक अभियुक्त के कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद साइबर सेल एरिया को सील कर दिया गया है. वहीं, अभियुक्त के संपर्क में आए चार पुलिसकर्मी होम आइसोलेट हो गए हैं. बताया जा रहा है कि अभियुक्त पुलिस चौकी में चार से पांच बार आया है और जिन पुलिसकर्मियों ने आरोपी से पूछताछ की है, वह भी कई लोगों से मिले हैं.

साइबर सेल में पूछताछ के लिए आए अभियुक्त के इस तरह कोरोना संक्रमित आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस पूरी तरह से सजग है और सभी तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं. बताया जा रहा है कि शहरी चौकी के आईटी सेल में पूछताछ के लिए आया अभियुक्त कोटली तहसील से संबंध रखता है. कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद साइबर सेल के कमरे को सेनिटाइज कर दिया गया है और इसे 2 दिनों के लिए बंद रखा जाएगा.

पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने खबर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि शहरी पुलिस चौकी का कार्य जारी रहेगा और साइबर सेल के कमरे को सेनिटाइज करने के बाद बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आईटी सेल के सभी सदस्यों को होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दे दिए गए हैं.

आपको बता दें कि गुरुवार को मंडी टाउन एरिया में 2 मामले सामने आए थे. वहीं, अब शहरी पुलिस चौकी के साइबर सेल में पूछताछ के लिए आए अभियुक्त के कोरोना संक्रमित आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा होम आइसोलेट में रखे गए पुलिसकर्मियों के 5 दिन के बाद सैंपल लिए जाएंगे. फिलहाल साइबर सेल एरिया को सील कर कर सेनिटाइज कर दिया गया है.

हिमाचल में कोरोना से एक और मौत, नाहन में 70 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की पत्नी पर केस दर्ज, जानिए क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details