हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी साइबर सेल ने दिल्ली से पकड़ा झारखंड का ठग, बैंक कर्मचारी बनकर करता था Fraud - मंडी साइबर सेल ने दिल्ली से पकड़ा झारखंड का ठग

मंडी (mandi)साइबर सेल टीम(cyber cell team) ने धोखाधड़ी कर बैंक खाते(bank accounts) से लाखों रुपए उड़ाने वाले एक युवक को दिल्ली(Delhi) से गिरफ्तार कर लिया. शातिर ठग झारखंड(Jharkhand) का रहने वाला है और बैंक कर्मचारी बनकर बैंक खाते की डिटेल मांगकर पलक झपकते ही बैंक से रुपया साफ कर देता था.

Cyber cell mandi arrested accused
जालसासी

By

Published : Nov 15, 2021, 4:12 PM IST

मंडी: साइबर सेल टीम(cyber cell team) ने धोखाधड़ी कर बैंक खाते(bank accounts) से लाखों रुपए उड़ाने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.साइबर सेल की टीम ने आरोपी से लैपटॉप(laptop), कई फर्जी सिम कार्ड(fake sim card), बैंक अकाउंट डिटेल(bank account details) भी बरामद किए. जिससे कई बैंक खातों में लाखों रुपए की ठगी का पता चला. जिसे पूरे देश में पीड़ितों से ठगे गए हैं. पकड़ा गया युवक बैंक कर्मचारी बनकर बैंक खाते की डिटेल मांगता और उनके खाते से राशि निकाल लेता था. अक्टूबर माह में एक पीड़ित ने सदर पुलिस थाना(Sadar Police Station) में उसके साथ धोखाधड़ी की शिकायत भी दर्ज करवाई थी.


पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता मुकेश कुमार(complainant mukesh kumar) ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक व्यक्ति ने बैंक कर्मचारी बन बैंक अकाउंट नंबर की डिटेल मांगी और उसके खाते से डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए. साइबर सेल की टीम ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान 26 लाल कुमार दास(Lal Kumar Das) झारखंड(Jharkhand) के रूप में हुई. पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री(Superintendent of Police Shalini Agnihotri) ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर भेजा गया. मामले में आगामी छानबीन की जा रही है.

साइबर ठगों से बचाव:डेबिट क्रेडिट,कार्ड बैंक खाता, सिम कार्ड ब्लॉक होने की बात कहकर ठगने वालों से बचें, फेसबुक पर ठगने वालों से सावधान रहे, किसी भी हालात में अपने बैंक खाते की डिटेल शेयर ना करें, किसी भी अनजान लिंक पर वेरीफाई किए बिना क्लिक ना करें, ठगी होने का शक होते ही इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें ,केबीसी क्विज कांटेस्ट के नाम पर ठगने वालों से सतर्क रहें, किसी भी अनजान लिंक से बिना वेरीफाई किए ऐप इंस्टॉल ना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details