हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कर्फ्यू व होम क्वारंटाइन की अवहेलना पर मंडी में अब तक 47 केस, 25 गाड़ियां जब्त - हिमाचल न्यूज

मंडी में कर्फ्यू की अवहेलना पर अब तक 47 केस दर्ज किए गए हैं. 9 लोगों की निवारक गिरफ्तारी की गई है. वहीं, 25 गाड़ियां जब्त की गई हैं.

Curfew violation in mandi
कर्फ्यू की अवहेलना मंडी

By

Published : Mar 31, 2020, 10:28 AM IST

मंडी: जिला मंडी में कर्फ्यू की अवहेलना पर अब तक 47 केस दर्ज किए गए हैं. इनमें से 12 केस होम क्वारंटाइन के उल्लंघन के चलते दर्ज किए गए हैं. इनमें 6 महीने से 2 साल तक की सजा का प्रावधान है.

वहीं इस दौरान 25 गाड़ियां जब्त की गई हैं. 9 लोगों की निवारक गिरफ्तारी की गई है. पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने लोगों से अपील की है कि कर्फ्यू के दौरान घरों से बाहर न निकलें. 10 से 1 बजे के बीच जब आवश्यक सामान की खरीददारी के लिए छूट दी गई है तब भी केवल जरूरी होने पर ही घर से निकलें और पैदल आकर घर के नजदीक की दुकान से सामान लें.

वीडियो रिपोर्ट

इस दौरान गाड़ियों की अनावश्यक आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित है. खरीददारी करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें. पुलिस ने जो सोशल डिस्टेंसिग मार्किंग की है उन्हीं स्थानों पर खड़े हों. पुलिस अधीक्षक ने होम क्वारंटाइन में रखे गए सभी लोगों से इसका ठीक तरीके से पालन करने को कहा. उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले सभी लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन पर रखा जाएगा. इन लोगों को क्वारंटाइन अवधि में बेहतर सुविधा देने के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कुछ होटलों, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं को चिन्हित करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:मंडी जिला की सीमाएं सील, वैध पास के बिना किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details