मंडी/धर्मपुरः उपमंडल धर्मपुर में कर्फ्यू के दौरान मिलने वाली ढील के समय को चार घंटे से बढ़ा कर पांच घंटे कर दिया गया है. साथ ही सभी कार्यालय भी खोल दिए गए हैं. जिससे छूट के समय लोग अपने काम के लिए कार्यालय जा सकते हैं. ये जानकारी एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने दी.
एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने कहा कि एक घंटे के लिए ढील को और बढ़ा दिया है. अब पांच घंटे तक कर्फ्यू के समय में छूट रहेगी. उन्होंने कहा कि जिला में आने-जाने वालों के लिए अब पास लेने की जरूरत नहीं है, लेकिन प्रदेश से बाहर जाने के लिए ई-कोविड पास के माध्यम से ही अनुमति लेना जरूरी होगा जबकि प्रदेश में आने-जाने के लिए एसडीएम कार्यलय के माध्यम से पास मिलेगा.
सुनील वर्मा ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें अभी भी बाधित रहेंगी. ऐसे में लोग निजी वाहनों के माध्यम से आवाजाही कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन ने ढाबों को खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं, लेकिन वहां लोग बैठ नहीं सकते है, वे पैक करवाकर के खान अपने साथ ले जा सकते हैं.