मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की प्रथम सांस्कृतिक संध्या का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इस मौके पर मेला समिति अध्यक्ष व डीसी मंडी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को शॅाल-टोपी पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.
पहाड़ी गायक सुनील मस्ती ने दी प्रस्तुति
पहली सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर समा बांधा. सुनील मस्ती ने भेंडा तेरियां, बंगडियां, जांझर, बिंदलु, घुंघरिये इत्यादि एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया. इस दौरान हिमाचली गीतों की धुन पर युवा थिरकते नजर आए.