हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में बुजुर्ग महिला से क्रूरता मामला: देवता के रथ के साथ थाने का घेराव करने के लिए रवाना हुए ग्रामीण - सरकाघाट उपमंडल न्यूज

सरकाघाट उपमंडल की गाहर पंचायत के छोटा समाहल गांव में बुजुर्ग महिला के साथ हुई क्रूरता मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोग भड़क गए हैं. यहां के ग्रामीण थाने का घेराव करने के लिए रविवार को देवता के रथ के साथ थाना परिसर के लिए रवाना हुए.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 10, 2019, 4:19 PM IST

मंडी: जिला के सरकाघाट उपमंडल की गाहर पंचायत के छोटा समाहल गांव में बुजुर्ग महिला के साथ हुई क्रूरता मामले में बीती रात पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार क्या किया पूरे इलाके में भूचाल आ गया है. दरअसल आरोपियों की गिरफ्तारी से भड़के ग्रामीण रविवार को देवता के रथ के साथ सरकाघाट थाने का घेराव करने के लिए रवाना हुए, लेकिन ये लोग थाना परिसर तक नहीं पहुंचे.

मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण देवता के आदेश पर थाने का घेराव करने जा रहे हैं, जबकि ऐसी भी चर्चा है कि देवता ने गिरफ्तार किए गए लोगों को रिहा करने की बात भी कही है. सूचना मिलने के बाद सरकाघाट थाना में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

वीडियो

डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में लोग थाना परिसर में अपनी बात रखने के लिए आ सकते हैं और उन्हें रोका नहीं जाएगा, लेकिन यदि कोई कानून व्यवस्था को तोड़ता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस थाना मंडी

बता दें कि बीती रात इस मामले में सरकाघाट थाना पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार लोगों को आज गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारियों से गाहर पंचायत के लोग भड़क गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details