मंडी:आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के तहत पूरे देश में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को ऐतिहासिक पड्डल मैदान में राजकीय महाविद्यालय मंडी की ओर से 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
क्रॉस कंट्री स्पर्धा में जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी नरेश ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. कॉलेज प्राचार्य डॉ. वाईपी शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे. मुख्य अतिथि नरेश ठाकुर ने खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रतियोगिता में 200 के लगभग धावकों ने भाग लिया.
इस मौके पर जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी नरेश ठाकुर ने कहा कि खेल मनुष्य के शारीरिक व मानसिक तंदुरुस्ती मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. खेलों में अनुशासन व खेल भावना सर्वोपरि है. खेलों से मनुष्य का सर्वांगीण विकास तो होता ही है, साथ ही खेलों में रोजगार की भी प्रबल संभावनाएं हैं. उन्होंने युवाओं से खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने व नशे से दूर रहने की भी अपील की.
वहीं, कॉलेज प्राचार्य वाईपी शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते दिसंबर 2019 के बाद महाविद्यालय के द्वारा क्रॉस कंट्री स्पर्धा का आयोजन करवाया जा रहा है. भविष्य में भी महाविद्यालय द्वारा इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा, ताकि युवाओं में खेलों की रुचि बनी रहे.
10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री पुरुष वर्ग स्पर्धा मे बीए प्रथम वर्ष के छात्र शिवम कुमार ने प्रथम स्थान, बीए द्वितीय वर्ष के छात्र कृष्णा कुमार ने द्वितीय स्थान व बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र सतीश कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया. वहीं, 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री महिला वर्ग स्पर्धा में एमए प्रथम वर्ष की छात्रा अनीता प्रथम स्थान, द्वितीय वर्ष की छात्रा सोनिया ठाकुर द्वितीय स्थान व बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कनुप्रिया तृतीय स्थान पर रहीं.
क्रॉस कंट्री स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले धावकों को जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी व महाविद्यालय प्राचार्य ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें:दशहरा उत्सव में देवलुओं को नहीं सताएगा डेंगू का डर, फॉग मशीन से ढालपुर मैदान में की जा रही है स्प्रे