मंडी: नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ गुरुवार को मंडी के कई जगहों पर माकपा ने प्रदर्शन किया. जिला मुख्यालय मंडी व बालीचौकी में प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. माकपा बालीचौकी कमेटी ने तहसीलदार के माध्यम से इस एक्ट को वापस लेने की मांग लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है.
मंडी के सेरी मंच में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जिला सचिवालय सचिव सुरेश सरवाल ने कहा कि सरकार लगातार संविधान को दरकिनार कर आरएसएस के इशारे पर काम कर रही है. वहीं, माकपा क्षेत्रीय कमेटी सचिव महेंद्र सिंह राणा ने कहा कि यह कानून संविधान की मूल भावना के खिलाफ है.