हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में CAA के खिलाफ माकपा का हल्ला बोल, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी - केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी

नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ मंडी में माकपा ने जोरदार प्रदर्शन किया. सेरी मंच में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जिला सचिवालय सचिव सुरेश सरवाल ने कहा कि सरकार लगातार संविधान को दरकिनार कर आरएसएस के इशारे पर काम कर रही है.

cpim protest
माकपा का हल्ला बोल

By

Published : Dec 19, 2019, 4:34 PM IST

मंडी: नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ गुरुवार को मंडी के कई जगहों पर माकपा ने प्रदर्शन किया. जिला मुख्यालय मंडी व बालीचौकी में प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. माकपा बालीचौकी कमेटी ने तहसीलदार के माध्यम से इस एक्ट को वापस लेने की मांग लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है.

मंडी के सेरी मंच में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जिला सचिवालय सचिव सुरेश सरवाल ने कहा कि सरकार लगातार संविधान को दरकिनार कर आरएसएस के इशारे पर काम कर रही है. वहीं, माकपा क्षेत्रीय कमेटी सचिव महेंद्र सिंह राणा ने कहा कि यह कानून संविधान की मूल भावना के खिलाफ है.

वीडियो

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए महेंद्र राणा ने कहा कि केंद्र में जब से बीजेपी की सरकार आई है, तब से जीडीपी घट रही है और महंगाई बढ़ रही है. अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है. अपनी नाकामियां छिपाने के लिए केंद्र सरकार इस तरह के विभाजन कारी कानून ला रही है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर के मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप, ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

ABOUT THE AUTHOR

...view details