हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

MANDI: पटडीघाट में आग की भेंट चढ़ी गौशाला, अंदर बंधी गाय झुलसी - Fire incident in Mandi

मंडी की बलद्वाडा तहसील की ग्राम पंचायत पटडीघाट के पटडीघाट गांव में बुधवार को एक गौशाला में आग लग (Fire in Cow shed in Patdighat of Mandi) गई. आग लगने से गौशाला जलकर राख हो गई और अंदर बंधी गाय भी झुलस गई. आगजनी की इस घटना के कारण करीब 40 हजार का नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

पटडीघाट में आग की भेंट चढ़ी गौशाला
पटडीघाट में आग की भेंट चढ़ी गौशाला

By

Published : Jul 14, 2022, 7:26 AM IST

मंडी:जिला मंडी के तहत आने वाली बलद्वाडा तहसील की ग्राम पंचायत पटडीघाट के पटडीघाट गांव में बुधवार को एक गरीब परिवार की महिला विमला देवी की गौशाला में रात को अचानक आग लग (Fire in Cow shed in Patdighat of Mandi) गई. आग लगने से गौशाला जलकर राख हो गई और अंदर बंधी गाय भी झुलस गई. आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने इक्टठे होकर किसी तरह गौशाला के अंदर बंधी गाय को झुलसी हुई हालत में गौशाला से किसी तरह बाहर निकाला.

जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े नौ बजे विमला देवी की गौशाला में आग लग गई. विमला देवी के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण इक्कठा हुए और किसी तरह आग पर काबू पाया. आग लगने का क्या कारण रहा इसका अभी पता नहीं चल पाया है. आगजनी की इस घटना के कारण करीब 40 हजार का नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है. पंचायत प्रधान विधि चंद ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने की मांग की है. वहीं परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण आगजनी की यह घटना परिवार पर एक बड़ी मुसीबत बनकर आई है.

ये भी पढ़ें:शिलाई के सतौन में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details