हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

19 किलो चरस मामले में संलिप्त आरोपी भेजे गए रिमांड पर, पुलिस करेंगी गहनता से पूछताछ - Police remand

मंगलवार की देर रात नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चंडीगढ़ की टीम ने तस्करों को सुंदरनगर में पकड़ने में मिली थी सफलता. एनसीबी के मुताबिक आरोपियों द्वारा चरस की खेप कुल्लू से लाई जा रही थी, जिसकी सप्लाई दिल्ली सहित मुंबई में की जानी थी.

पुलिस कस्टडी में गिरफ्तार आरोपी.

By

Published : May 31, 2019, 4:26 AM IST

सुंदरनगर: 19 किलो 350 ग्राम चरस मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से कोर्ट ने मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड में भेजने के आदेश दिए हैं. इन आरोपियों से बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 25 से 30 लाख के बीच बताई जा रही है. शहर के नरेश चौक में निजी दुकान के समीप एनसीबी की टीम ने खेप को दो गाड़ियों सहित खेप कब्जे में लिया था. एनसीबी के मुताबिक आरोपियों द्वारा चरस की खेप कुल्लू से लाई जा रही थी, जिसकी सप्लाई दिल्ली सहित मुंबई में की जानी थी.

जानकारी के मुताबिक एनसीबी ने खेप को मंगलवार को ही बरामद कर लिया था, लेकिन इस तस्करी की किंगपिन महिला को गिरफ्तार करने के बाद ही बरामदगी का खुलासा किया है. एनसीबी ने महिला सरगना सहित दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जिन्हें कोर्ट ने 2 दिन तक पुलिस रिमांड में लेने के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार ने चीफ व्हिप पद पर नरेंद्र बरागटा को किया था नियुक्त, अब HC ने मांगा जवाब

नार्कोटिक्स स्टॉफ द्वारा चरस तस्करी में पकड़े गए तीन आरोपियों के नाम मनीष कुमार पुत्र हरि राम गांव वासा (गोहर) जिला मण्डी उम्र 35 साल, जगदीश पुत्र सरन दास गांव टिककर (मोवीसेरी) गोहर जिला मण्डी उम्र 31 साल और कांता पत्नी चमन लाल गांव सरसाडी डाकघर जलूग्रां थाना भुंतर जिला कुल्लू उम्र 34 साल हैं. आपको बता दें कि शहर के नरेश चौक में बीके ट्रेडर्स के समीप एनसीबी की टीम ने खेप सहित टाटा टियागो कार (एचपी32ए-4988) व महिन्द्रा टीयूवी 300 (एचपी32ए-4776) को भी खेप सहित कब्जे में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details