हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जिला परिषद सदस्य ने उठाई सीएम के पीएसओ को पद से हटाने की मांग, डीजीपी को भेजा पत्र - शिकायत की जांच को बलवंत सिंह प्रभावित कर रहा

संत राम का कहना है कि उनकी पुलिस में दी गई शिकायत की जांच को बलवंत सिंह प्रभावित कर रहा है. उन्होंने कहा कि बलवंत सिंह खुद को गुप्तचर विभाग का कर्मचारी बता रहा है और मौजूदा समय में सीएम के पीएसओ के नाते काम कर रहा है.

जिला परिषद सदस्य ने उठाई सीएम के पीएसओ को पद से हटाने की मांग

By

Published : Nov 19, 2019, 10:56 AM IST

मंडी:जिला परिषद सदस्य संत राम और सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह के बीच चल रहा विवाद दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. एक-दूसरे पर आरोप लगाने और पुलिस में शिकायत देने के बाद अब जिला परिषद सदस्य संत राम ने सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह को उनके पद से हटाने की मांग की है.

संत राम ने डीजीपी को पत्र भेजा है. संत राम का कहना है कि उनकी पुलिस में दी गई शिकायत की जांच को बलवंत सिंह प्रभावित कर रहा है. उन्होंने कहा कि बलवंत सिंह खुद को गुप्तचर विभाग का कर्मचारी बता रहा है और मौजूदा समय में सीएम के पीएसओ के नाते काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को साथ रखकर सीएम की छवि भी खराब हो रही है.

वीडियो रिपोर्ट

संत राम ने कहा कि जब तक इस पूरे प्रकरण की जांच नहीं हो जाती है तब तक पीएसओ को इस पद से हटाया जाना चाहिए. वहीं, संत राम का यह भी कहना है कि सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप बातें लिखकर उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि इस बारे में वह कानूनी राय ले रहे हैं और उसके इसके ही मानहानी का दावा करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे.

बता दें कि सराज क्षेत्र के खलवाहण वार्ड से जिला परिषद सदस्य संत राम ने 15 नवंबर को बाला चौकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्होंने शिकायत में कहा कि सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह ने उन्हें फोन करके धमकी दी और गाली गलौच की. वहीं, इसके अगले दिन बलवंत सिंह ने भी बालीचौकी पुलिस चैकी में शिकायत दी थी जिसमें उन्होंने संत राम पर कमीशन वसूलने और धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए हैं. हालांकि अभी इन शिकायतों पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई है और पुलिस शिकायतों की जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details