मंडीः समन्वय समिति हिमाचल पथ परिवहन निगम सुंदरनगर की बैठक बस अड्डा परिसर में हुई. जिसमें कोरोना वायरस को लेकर चालक परिचालक समेत तमाम स्टाफ ने गहरी चिंता व्यक्त की और निगम प्रबंधन से चालक परिचालक समेत तमाम स्टाफ को कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर संभव सुविधा करवाने की मांग की है.
संघ के इकाई के अध्यक्ष गुरुदयाल चौधरी और बस अड्डा प्रभारी रामलाल ने दो टूक शब्दों में सरकार को चेताया है कि अगर शीघ्र ही निगम के चालक और परिचालक सहित अन्य स्टाफ को कोरोना वायरस से बचाव के लिए तमाम सुविधाएं नहीं दी गई और बस अड्डे सहित बसों में केमिकल का छिड़काव नहीं किया गया तो मजबूर होकर कर्मचारियों को अपने हाथ भी ड्यूटी से पीछे खींचने के लिए विवश होना पड़ेगा.