मंडीःचंबा जिला के तीसा से संबंध रखने वाले कोरोना संक्रमित 3 जमातियों की दूसरी टेस्ट रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. इसके अलावा नेरचौक मेडिकल कॉलेज से रविवार को भेजे गए एक अन्य संदिग्ध के सैंपल की रिपोर्ट भी नेगटिव आई है.
अब नेरचौक मेडिकल कॉलेज में अब चंबा जिला का एक पॉजिटिव मरीज रह गया है. उम्मीद है कि जल्द ही तीनों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज से छुट्टी मिल सकती है.
हालांकि इसे लेकर कल फैसला लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि कोरोना की दो बार टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद तीनों को डिस्चार्ज करने के बाद इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में भी रखा जा सकता है.