हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना पॉजिटिव भी दे सकेंगे HAS एग्जाम, सुंदरनगर में बना सेंटर

मंडी जिला प्रशासन ने डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर को कोविड-19 पॉजिटिव अभ्यर्थियों के लिए एकमात्र विशेष परीक्षा केंद्र बनाया है. जिला प्रशासन द्वारा डीसीसीसी के नोडल अधिकारी डॉ. अरूण चंदेल को केंद्र अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है.

HAS exam in mandi
HAS exam in mandi

By

Published : Sep 11, 2020, 10:29 PM IST

सुंदरनगरः जिला मंडी प्रशासन ने 13 सितंबर को आयोजित हो रही एचएएस परीक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. इस बाबत प्रशासन द्वारा 13 सितंबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं. कोरोना संकट में पॉजिटिव अभ्यर्थी भी एचएएस की परीक्षा दे सकते हैं.

इसको लेकर जिला मंडी प्रशासन ने डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर को कोविड-19 पॉजिटिव अभ्यर्थियों के लिए एकमात्र विशेष परीक्षा केंद्र बनाया है. प्रशासन द्वारा मंडी जिला के वन प्रशिक्षण केंद्र करनौडी में स्थापित डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर को कोराना पॉजिटिव अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए विशेष परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा डीसीसीसी के नोडल अधिकारी डॉ. अरूण चंदेल को केंद्र अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है.

वीडियो.

इसके लिए चार कमरों में अभ्यर्थियों के लिए सुचारू संचालन के लिए व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में इस कोविड केंद्र में सेवा दे रहे अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग परीक्षा केंद्र में भी लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोई भी कोरोना संक्रमित परीक्षा केंद्र में उपस्थित होता है उसे परीक्षा से संबंधित प्रासंगिक सामग्री प्रशासन द्वारा प्रदान की जाएगी.

ये भी पढे़ं-हिमाचल आने वाले सैलानियों की तादाद बढ़ी, होटल ना खुलने से पर्यटक परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details