मंडीः जिला उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला में 20 मई को 4 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद मरीजों के घर, वार्ड व आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित किया गया है. ये मामले जिला के अलग-अलग उपमंडलों थुनाग, मंडी सदर, बल्ह और गोहर के हैं.
उपायुक्त ने कहा कि अगले आदेशों तक कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार का आवागमन नहीं होगा. लोगों के बाहर निकलने पर पूर्ण रोक रहेगी, उन्हें जरूरी सामान की आपूर्ति होम डिलीवरी सेवा से होगी, जबकि साथ लगते क्षेत्र जिन्हें बफर जोन बनाया गया है, वहां रोजमर्रा की गतिविधियां शर्तो के साथ जारी रहेंगी. सरकार की मानक संचालन प्रक्रिया (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) के अनुरूप उपमंडल थुनाग की ग्राम पंचायत शिल्लीबागी के वार्ड नंबर 4-2-5-6-7 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
ग्राम पंचायत सेहली के वार्ड सेहली और थनौट और ग्राम पंचायत बागी तुंगल के वार्ड बागी और रोपडू, बटौर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसके अलावा ग्राम पंचायत सेहली के वार्ड नंबर 4 कलग्रां, ग्राम पंचायत निचला लोट के गोखड़ा, सरवाहन और ग्राम पंचायत साई के वार्ड चलोह, घमधौल व नलसण और संरक्षित वन क्षेत्र नागन को बफर जोन घोषित किया गया है.