मंडी:जिला मंडी की सेहली, शिल्लीबागी और खारसी ग्राम पंचायत, रत्ती वार्ड व आसपास के क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से मुक्त हो गए हैं. अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा ने इसकी पुष्टि की है. अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि मंडी जिला में 20 मई को 4 कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद संबंधित उपमंडलों के जिन क्षेत्रों को कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित किया गया था, उन्हें इनसे मुक्त कर दिया गया है. प्रशासन ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं.
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा ने बताया कि 20 मई को जिला के उपमंडल थुनाग, सदर, बल्ह और गोहर से कोरोना संक्रमण के चार मामले सामने आए थे. ये मामले उपमंडल थुनाग की ग्राम पंचायत शिल्लीबागी, उपमंडल सदर की ग्राम पंचायत सेहली, उपमंडल बल्ह की नगर परिषद नेरचौक के रत्ती और उपमंडल गोहर की ग्राम पंचायत खारसी से संबंधित थे.