हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HP Water Bills App: सुंदरनगर के शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता भी अब ऑनलाइन कर सकेंगे पानी के बिल का भुगतान - water consumers in sundernagar

सुंदरनगर उपमंडल के शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को एचपी वाटर बिल (HP Water Bills App) के नाम से एप डाउनलोड करनी होगी. जिसके बाद वे घर बैठे ही अपने बिलों का भुगतान कर सकेंगे. बिल की अदायगी (Pay Water Bill Online In sundernagar) किसी भी क्रेडिट, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग से की जा सकती है.

Pay Water Bill Online In sundernagar
एचपी वाटर बिल

By

Published : Jan 10, 2022, 5:40 PM IST

सुंदरनगर:सुंदरनगर उपमंडल के शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता (water consumers in sundernagar) अब अपने पानी के बिलों का भुगतान ऑनलाइन कर (Pay Water Bill Online In sundernagar) सकेंगे. जलशक्ति विभाग सुंदरनगर ने इस सुविधा को अब शहरी क्षेत्रों में भी शुरु कर दिया है. इससे पहले ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 7200 उपभोक्तओं को ऑनलाइन बिलिंग की यह सुविधा पिछले करीब पांच महीनों से मिल रही थी, लेकिन विभाग ने अब शहरी क्षेत्र के करीब 5200 उपभोक्ताओं के लिए भी इसे शुरू कर दिया है.

इसके लिए उपभोक्तओं को एचपी वाटर बिल के (HP Water Bills App) नाम से एप डाउनलोड करनी होगी. जिसके बाद वे घर बैठे ही अपने बिलों का भुगतान (Pay Water Bill Online In sundernagar) कर सकेंगे. विभाग ने यह प्रक्रिया शुरु होने के बाद शहरी क्षेत्रों के चतरोखड़ी, भेछना, पुंघ, रसमाई तथा आसपास के क्षेत्रों में ऑनलाइन बिल वितरित कर दिए हैं. विभाग के सहायक अभियंता रजत शर्मा ने बताया कि इन क्षेत्रों के बाद भोजपुर, डढयाल, रोपा, आंबेडकरनगर आदि क्षेत्रों में बिल एक सप्ताह में वितरित कर दिए जाएंगे.

इसके साथ-साथ बौहट, बाड़ी, कुलवाड़ा, बनायक, खरीड़ी, हंडेटी और चांगर क्षेत्रों में एक माह की अवधि में बिल वितरित कर दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों के चलते ऑनलाइन बिलिंग में देरी हुई है. जिस कारण शहरी उपभोक्ताओं को 6 से 8 माह के एकमुश्त बिल दिए जा रहे हैं. ऐसे में विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है.

उन्होंने बताया कि बिल की अदायगी (Pay Water Bill Online In sundernagar) किसी भी क्रेडिट, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग से की जा सकती है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शहरी क्षेत्र के जो उपभोक्ता बिल कलेक्शन सेंटर सुंदरनगर में ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं वे देय तिथि से एक माह बाद तक बिना अतिरिक्त शुल्क चुकाए बिलों का भुगतान कर सकते हैं.

ये भी पढे़ं:Police Recruitment in UNA: कोविड के खतरे के बीच पुलिस भर्ती को डीआईजी ने बताया खतरनाक, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details