मंडी: उपमंडल धर्मपुर के मुख्यालय में बन रहे सिविल अस्पताल के भवन निर्माण का कार्य रुक गया है. दरअसल अस्पताल को जाने वाली सड़क बारिश के कारण धंस गई है, जिससे भवन निर्माण की सामग्री ले जाने वाले टिप्परों की आवाजाही बंद हो गई है.
बता दें कि सिविल अस्पताल के भवन निर्माण का कार्य जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर की निगरानी में किया जा रहा है और यहां 100 बिस्तरों का अस्पताल बन रहा है. भवन निर्माण में लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत आ रही है, लेकिन मूसलाधार बरसात होने से मार्ग पर गड्डे और किचड़ नजर आ रहे हैं. ऐसे में भवन निर्माण का कार्य बाधित हुआ है.