हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकाघाट में 25 लाख रुपये से होगा तीन सड़कों का निर्माण, विधायक ने दी जानकारी - सरकाघाट में तीन सड़कों निर्माण कार्य शुरू

सरकाघाट में 25 लाख रुपये से तीन सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा. यह जानकारी क्षेत्र के विधायक कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर ने भांबला के विश्राम गृह में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान दी.

विधायक कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर
विधायक कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर

By

Published : May 21, 2021, 2:55 PM IST

सरकाघाट/ मंडी: सरकाघाट क्षेत्र की तीन सड़कों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 25 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. यह जानकारी क्षेत्र के विधायक कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर ने भांबला के विश्राम गृह में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान दी.

उन्होंने इस दौरान विधानसभा क्षेत्र की पुरानी सड़कों की मरम्मत व नई बनने वाली सड़कों के बारे में अधिकारियों से विस्तार में चर्चा की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र की तीन सड़कों के लिए 25 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं, जिनमें ग्राम पंचायत पटड़ीघाट में 6 किलोमीटर लंबी पटड़ीघाट-गोभड़ता सड़क की मरम्मत के लिए 15 लाख, ग्राम पंचायत नवाणी में 4 किलोमीटर लंबे बड़ौन-मुरारी देवी संपर्क सड़क निर्माण के लिए किए है.

लोगों को सड़क सुविधा का मिलेगा लाभ

इसके अलावा ग्राम पंचायत कश्मैला से जनथेड़ा बाया रैहण संपर्क सड़क मार्ग के निर्माण लिए 5 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है. विधायक ने बताया कि इन सड़कों का कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा. इससे इन पंचायतों के हजारों लोगों को सड़क सुविधा का फायदा मिलेगा. इसके साथ ही इन सड़कों से कई स्थानों तक पहुंचना सुगम हो जाएगा.

कोरोना संक्रमित लोगों को समय पर मिले स्वास्थ्य सुविधा

विधायक ने बीएमओ बलद्वाड़ा डॉ. अशोक चौहान को निर्देश दिए कि सरकाघाट क्षेत्र में करोना संक्रमित नागरिकों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर मिलनी चाहिए. इस बैठक में अधीक्षण अभियंता मंडी केके कौशल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी डिविजन सरकाघाट विनोद कुमार व तीनों सब डिवीजनों के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में एक दिन में 65 लोगों की कोरोना से मौत, 4257 संक्रमित हुए स्वस्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details