करसोग: उपमंडल करसोग में पंचवटी योजना के तहत पार्कों के निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले चरण पर करसोग खंड में चार पंचायतों में पार्कों का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए चुराग, लोअर करसोग, माहूंनाग व केलोधार पंचायत में जगह चिह्नित कर शुरुआत की जा रही है.
करसोग के ग्रामीण क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए इन पार्कों का निर्माण मनरेगा के तहत किया जाएगा. योजना का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को पार्क और बगीचों के साथ मनोरंजन की सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाना है.
हर पार्क में व्यायाम और मनोरंजन के उपकरण, लंबा जॉगिंग ट्रैक, पैदल चलने के रास्ते, योग व ध्यान की कक्षाओं के लिए एक विशेष स्थान, महिलाओं और पुरुषों के लिए शौचालय और सोलर लाइटें सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
विकासखंड की किसी भी पंचायत में पंचवटी योजना के तहत पार्क का निर्माण किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए पंचायत में कम से कम एक बीघा भूमि होनी चाहिए. ये जमीन पंचायत की अपनी भी हो सकती है. किसी कमेटी की भूमि पर भी पार्क का निर्माण किया जा सकता है. वन विभाग की भूमि पर पार्क निर्माण नहीं किया जाएगा.