हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP से ज्यादा लोग आम आदमी पार्टी में जाएंगे, जानें पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने क्यों कही ये बात - Congress workers workshop

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर द्वारा मंडी जिले के विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर (Sundernagar assembly constituency) में 'कार्यकर्ता कार्यशाला' का आयोजन किया गया. वहीं, सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि कार्यकर्ता कार्यशाला के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के प्रति लोगों का रूझान देखा गया है. हिमाचल प्रदेश की जनता ने उपचुनावों में सभी सीटों को कांग्रेस की झोली में डाल कर अपना रूख स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि आजकल आम आदमी पार्टी की ओर नेताओं के जाने की बात की जा रही है. वे मात्र आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने और राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा रखने वाले लोग हैं.

Congress workers workshop organized in Sundernagar
सुंदरनगर में कार्यकर्ता कार्यशाला का आयोजन.

By

Published : Mar 30, 2022, 6:06 PM IST

सुंदरनगर:हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करना शुरू कर दिया है. कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत बीते 2 वर्षों से कोई बड़ा आयोजन नहीं होने और तीसरे विकल्प की प्रदेश में दस्तक से कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है. इसके तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर द्वारा मंडी जिले के विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर (Sundernagar assembly constituency) में 'कार्यकर्ता कार्यशाला' का आयोजन किया गया.

सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि कार्यकर्ता कार्यशाला के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के प्रति लोगों का रूझान देखा गया है. हिमाचल प्रदेश की जनता ने उपचुनावों में सभी सीटों को कांग्रेस की झोली में डाल कर अपना रूख स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि आजकल आम आदमी पार्टी की ओर नेताओं के जाने की बात की जा रही है. वे मात्र आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने और राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा रखने वाले लोग हैं. सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी से अधिक लोगों का पलायन आम आदमी पार्टी में होगा.

वीडियो.

पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि कार्यकर्ताओं में बहुत जोश है और कार्यकर्ता सम्मेलन में मात्र बूथ कमेटी के सदस्यों को आमंत्रित किया गया था. इसके बावजूद हर पंचायत से बड़ी संख्या में लोग कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की अति दुर्गम पंचायत चरखड़ी और फेगल,धन्यारा सहित अन्य क्षेत्रों से लोग शामिल होने आए हैं. कार्यकर्ता कार्यशाला से कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है.

सुंदरनगर में कार्यकर्ता कार्यशाला का आयोजन.

ये भी पढ़ें-शिमला में तिरंगा यात्रा निकालने पर नहीं, इस वजह से दर्ज हुई कांग्रेसियों पर FIR

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details