मंडी: जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक मंगलवार को गांधी भवन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए रणनीति बनाई गई. बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया. वहीं, कौल सिंह ने एकजुटता के साथ पार्टी प्रत्याशी के लिए काम करने का आह्वान किया.
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कौल सिंह ने कहा कि कांग्रेस संगठित है और सब मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए काम कर रहे हैं. हम कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और खुलकर आश्रय के पक्ष में काम करेंगे. उन्होंने रामस्वरुप शर्मा को हर मोर्चे पर विफल बताया. कौल सिंह ने कहा कि वह संसद में मंडी की आवाज को बुलंद नहीं कर पाए. हिमाचल के हितों की पैरवी नहीं कर पाए. 5 साल में जनता से उन्होंने कई वादे किए, लेकिन एक भी पूरा नहीं हो पाया है.