हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आश्रय की जीत के लिए कौल सिंह ने बनाई रणनीति, रामस्वरूप शर्मा को हर मोर्चे पर बताया विफल - कौल सिंह

जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक मंगलवार को गांधी भवन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए रणनीति बनाई गई.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक

By

Published : Apr 16, 2019, 6:56 PM IST

मंडी: जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक मंगलवार को गांधी भवन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए रणनीति बनाई गई. बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया. वहीं, कौल सिंह ने एकजुटता के साथ पार्टी प्रत्याशी के लिए काम करने का आह्वान किया.

कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा की होर्डिंग्स

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कौल सिंह ने कहा कि कांग्रेस संगठित है और सब मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए काम कर रहे हैं. हम कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और खुलकर आश्रय के पक्ष में काम करेंगे. उन्होंने रामस्वरुप शर्मा को हर मोर्चे पर विफल बताया. कौल सिंह ने कहा कि वह संसद में मंडी की आवाज को बुलंद नहीं कर पाए. हिमाचल के हितों की पैरवी नहीं कर पाए. 5 साल में जनता से उन्होंने कई वादे किए, लेकिन एक भी पूरा नहीं हो पाया है.

कौल सिंह ने कहा कि बैठक के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रचार सामग्री न मिलने की बात कही है. जिसके लिए वह खुद बातचीत करने जा रहे हैं. 25 अप्रैल को नामांकन के लिए तैयारियां की जा रही हैं. जिसमें 20 से 25 हजार लोगों की भीड़ जुटाई जाएगी. बैठक में नामांकन की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. बता दें कि आश्रय के नामांकन के दिन मंडी में कई कांग्रेसी दिग्गज जुटेंगे. ऐसे में तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक

बता दें कि कौल सिंह शुरु से ही आश्रय शर्मा और पंडित सुखराम के पक्ष में खुलकर सामने आए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा की जीत सुनिश्चित करने के लिए वह लगातार कार्यकर्ताओं व जनता के बीच सक्रिय हैं. कौल सिंह हर मंच से रामस्वरूप पर निशाना साध रहे हैं और आश्रय के पक्ष में काम करने की अपील कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details