हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकारी डिपो में राशन के दाम बढ़ाने पर कांग्रेस ने जयराम सरकार को घेरा - जयराम सरकार

हिमाचल सरकार ने दिवाली के पहले नवंबर की शुरुआत में डिपो कार्ड धारकों को एक और झटका दे दिया है, प्रदेश सरकार ने डिपो में मिलने वाले राशन के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. जिस पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को धेरा है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आकाश शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच लोग सरकारी डिपुओं पर निर्भर हैं, लेकिन अब सरकारी राशन डिपुओं में भी जनता को महंगा राशन परोसा जा रहा हैं, जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती हैं.

Congress targeted the CM Jairam Government on increasing the price of ration in government depots
फोटो

By

Published : Nov 4, 2020, 6:46 PM IST

मंडीःसब्जियों के दाम बढ़ने से इन दिनों गृहणियों की रसोई का बजट बिगड़ गया है, सब्जियों के दाम बढ़ने से कम आय वाले परिवारों के लिए हरी सब्जियां खरीदना मुश्किल हो गया है. वहीं, अब हिमाचल सरकार ने दिवाली के पहले नवंबर की शुरुआत में डिपो कार्ड धारकों को एक और झटका दे दिया है, प्रदेश सरकार ने डिपो में मिलने वाले राशन के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. जिस पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरा है.

त्योहारी सीजन को लेकर सरकारी राशन डिपुओं में बढ़े राशन के दामों को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आकाश शर्मा ने जयराम सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने जयराम सरकार को घेरते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बीच जिस तरह जयराम सरकार ने प्रदेश की जनता पर मंहगाई का बोझ डाला हैं. उससे आम जन जीवन खासा प्रभावित हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आकाश शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच लोग सरकारी डिपुओं पर निर्भर हैं, लेकिन अब सरकारी राशन डिपुओं में भी जनता को महंगा राशन परोसा जा रहा हैं, जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती हैं.

आकाश शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश में बिजली पानी और सीमेंट सहित सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन जयराम सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है. आकाश शर्मा ने जयराम सरकार को चेतावनी दी हैं कि प्रदेश में बढ़ रही मंहगाई पर जयराम सरकार लगाम नहीं लगाती तो कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी.

आपको बता दें कि बढ़ी हुई महंगाई पर कांग्रेस ने लगातार प्रदेश सरकार पर हमला बोला है, इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सुरेश कमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के एक दिवसीय हमीरपुर दौरे पर तंज कसा गया था. उन्होंने जयराम सरकार पर बिजली बिल, सीमेंट, बस किराए स्कूल और कॉलेजों की फीस में बढ़ोतरी कर जनता से पैसा इकट्ठा करने का आरोप लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details