मंडी: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बड़बोलेपन पर (Mukesh Agnihotri Statement on CM) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने किनारा कर लिया है. आज पंडोह में सराज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों ने जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से मुकेश अग्निहोत्री के बड़बोलेपन को लेकर सवाल पूछा तो प्रतिभा सिंह इससे बचती हुई नजर आई. प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी सीएम जयराम ठाकुर के प्रति कोई टीका-टिप्पणी नहीं की है. मुकेश अग्निहोत्री ने जो कहा है वो जनता के सामने है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे इस विषय पर ज्यादा कुछ नहीं बोल सकतीं.
बता दें कि इन दिनों सीएम जयराम ठाकुर (Seraj Block Congress Committee) और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच जुबानी जंग चल रही है. इस जुबानी जंग में एक-दूसरे पर ऐसे हमले किए जा रहे हैं, जोकि अब परिवारों तक आ पहुंचे हैं. इससे पहले प्रतिभा सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य की भाजपा सरकार मंडी जिला में एयरपोर्ट के नाम पर लोगों के साथ भद्दा मजाक कर रही है.