हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश सरकार पर राठौर का निशाना, कहा: बिजली-पानी-बस किराये में बढ़ोतरी जनता पर आर्थिक बोझ

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने बिजली, पानी की कीमतों को बढ़ाने के साथ-साथ बस किराये में बढ़ोतरी कर प्रदेश की जनता को झटका दिया है.

Kuldeep Rathore attacks state government
कुलदीप राठौर

By

Published : Nov 7, 2020, 2:35 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 4:07 PM IST

मंडी: जिला और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठक करने पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश की जयराम सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि जयराम सरकार ने बिजली, पानी की कीमतों को बढ़ाने के साथ-साथ बस किराये में बढ़ोतरी कर प्रदेश की जनता को झटका दिया है.

वहीं, अब बिजली के कनेक्शन के लिए अग्रिम राशि बढ़ाकर गरीबों को मुश्किल में डाल दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सड़कों पर उतर कर विधानसभा से लेकर जिला व ब्लॉक स्तर तक प्रदेश की जयराम सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है. इसकी शुरुआत कांग्रेस पार्टी आज जिला मंडी से कर रहे हैं.

कांग्रेस नेताओं ने कुलदीप राठौर का स्वागत किया

कुलदीप राठौर ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार का कोई प्रावधान नहीं है और प्रदेश सरकार कोरोनाकाल में बसों, पानी और बिजली के बिलों में लगातार बढ़ोतरी कर प्रदेश की जनता को महंगाई के बोझ तले दबा रही है. प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार खजाना खाली होने का रोना रो रही है और सरकार के मंत्री नई-नई गाड़ियों में घूम रहे हैं‌.

वीडियो रिपोर्ट

इससे पहले जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर का जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कांग्रेस दफ्तर के जीर्णोद्धार का उद्घाटन भी किया. वहीं, बैठक के दौरान कांग्रेस पार्टी भी गुटबाजी भी सामने आए. बैठक से पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी रहे आश्रय शर्मा, सदर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रही चंपा ठाकुर, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा बैठक से नदारद रहे.

पढ़ें:हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके, 2.9 की तीव्रता से हिली धरती

Last Updated : Nov 7, 2020, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details