हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा के सेंटर पर उठाए सवाल...चहेतों को फायदा पहुंचाने के लगाए आरोप - हिमाचल कर्मचारी चयन बोर्ड

मंडी के कांग्रेस प्रवक्ता विजय कानव और विभिन्न पंचायतों के जन प्रतिनिधियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सरकार पर जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए होने वाले पेपर के एग्जाम सेंटर को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सेंटर इसलिए दूर बनाए हैं, ताकि छात्र पेपर ना दे सकें और सरकार उनकी जगह पर अपने चहेतों को एडजस्ट कर सकें.

Vijay kanav
मंडी के कांग्रेस प्रवक्ता विजय कानव

By

Published : Mar 19, 2021, 10:57 PM IST

सरकाघाट : अपने चहेतों को एडजेस्ट करने के लिए भाजपा सरकार के द्वारा पढ़े लिखे और बेरोजगार युवाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है. ये बात जिला कांग्रेस प्रवक्ता विजय कानव और विभिन्न पंचायतों के जन प्रतिनिधियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही.

सरकार पर अपने लोगों को महत्व देने का लगाया आरोप

कांग्रेस प्रवक्ता विजय कानव ने बताया कि हिमाचल कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से (जेओए) जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए होने वाले पेपर का सेंटर 100 से 150 किलोमीटर दूर इसलिए बनाए हैं, ताकि छात्र पेपर ना दे सकें और सरकार उनकी जगह पर अपने चहेतों को एडजस्ट कर सके. उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि रविवार के दिन प्रदेश सरकार ने 90 प्रतिशत बसें बंद रखने का निर्णय लिया. बस सुविधा ना मिलने से परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए कैसे पहुंचेंगे.

सरकार से सेंटर को नजदीक बनाने की रखी मांग

विजय कानव ने बताया कि सरकाघाट के युवाओं को करसोग, करसोग के युवाओं को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के मंडप और सुंदरनगर के युवाओं को सरकाघाट और पधर के युवाओं को बालीचौकी जैसे स्टेशन दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार को युवाओं की फिक्र है तो एग्जाम सेंटर को निकट रखे और परीक्षार्थियों को बसों की सुविधा प्रदान की जाए. चयन बोर्ड पहले भी धांधली का अड्डा रहा है और भाजपा सरकार अपने चहेतों को बैक डोर से एंट्री दिलवाने के लिए जनता के सामने बेनकाब हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:अब जंगलों को छोड़ घर में भी उगेगी गुच्छी, पीएम मोदी भी हैं इसके शौकीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details