सरकाघाट/मंडी:कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. जेके आजाद शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी सरकाघाट के दफ्तर के बाहर सांकेतिक धरने पर बैठे. इस दौरान उन्होंने प्रशासन से साल 2019 में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवार को मकान दिलाने की मांग की है.
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि साल 2019 में बरसात के कारण बिहारी लाल निवासी लुकाणब का घर ढह गया था. करीब 15 माह से यह परिवार पंचायत सहित कई दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, मगर इन्हें कोई मदद नहीं मिल रही. परिवार एक जर्जर गौशाला में रहने को मजबूर है.
शुक्रवार को परिवार के मुखिया बिहारी लाल और उनकी पत्नी के साथ डॉ जेके आजाद एसडीएम सरकाघाट के दफ्तर पहुंचे. जहां, एसडीएम ने तुंरत बीडीओ को मौके पर जाकर परिवार की स्थिति का जायजा लेने को कहा. इस पर वह प्रभावित परिवार सहित बीडीओ के पास गए, तो उन्होंने कहा कि यह केस शिमला में भेज दिया है और वहीं से अगली कार्रवाई होगी.
संतोशजनक उत्तर नहीं मिलने पर डॉ. आजाद प्रभावित परिवार के साथ चार घंटों की सांकेतिक हड़ताल पर बैठे रहे. उन्होंने कहा कि अगर जल्द इस परिवार के लिए मकान नहीं दिया गया तो वह इस हड़ताल को अनिश्चितकालीन बना देंगे.
इस मामले में बीडीओ सरकाघाट तिवेंद्र चनौरिया का कहना है कि इस केस से संबंधित फाइल शिमला भेज दी गई है, जैसे ही कोई आदेश होंगे तुंरत उनका पालन किया जाएगा.