हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BDO ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस प्रवक्ता, आपदा प्रभावित परिवार को मकान दिलाने की मांग - बीडीओ ऑफिस करसोग

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. जेके आजाद खंड विकास अधिकारी सरकाघाट के दफ्तर के बाहर सांकेतिक धरने पर बैठ. साल 2019 में बरसात में मकान ढह जाने के बेघर हुए पीड़ित परिवार को मकान दिलाने की प्रशासन से मांग की है.

Congress spokesperson sitting on strike outside Karsog BDO office
करसोग बीडीओ ऑफिस.

By

Published : Nov 6, 2020, 3:46 PM IST

सरकाघाट/मंडी:कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. जेके आजाद शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी सरकाघाट के दफ्तर के बाहर सांकेतिक धरने पर बैठे. इस दौरान उन्होंने प्रशासन से साल 2019 में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवार को मकान दिलाने की मांग की है.

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि साल 2019 में बरसात के कारण बिहारी लाल निवासी लुकाणब का घर ढह गया था. करीब 15 माह से यह परिवार पंचायत सहित कई दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, मगर इन्हें कोई मदद नहीं मिल रही. परिवार एक जर्जर गौशाला में रहने को मजबूर है.

शुक्रवार को परिवार के मुखिया बिहारी लाल और उनकी पत्नी के साथ डॉ जेके आजाद एसडीएम सरकाघाट के दफ्तर पहुंचे. जहां, एसडीएम ने तुंरत बीडीओ को मौके पर जाकर परिवार की स्थिति का जायजा लेने को कहा. इस पर वह प्रभावित परिवार सहित बीडीओ के पास गए, तो उन्होंने कहा कि यह केस शिमला में भेज दिया है और वहीं से अगली कार्रवाई होगी.

संतोशजनक उत्तर नहीं मिलने पर डॉ. आजाद प्रभावित परिवार के साथ चार घंटों की सांकेतिक हड़ताल पर बैठे रहे. उन्होंने कहा कि अगर जल्द इस परिवार के लिए मकान नहीं दिया गया तो वह इस हड़ताल को अनिश्चितकालीन बना देंगे.

इस मामले में बी‌डीओ सरकाघाट तिवेंद्र चनौरिया का कहना है कि इस केस से संबंधित फाइल शिमला भेज दी गई है, जैसे ही कोई आदेश होंगे तुंरत उनका पालन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details