धर्मपुर/मंडी: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और पूर्व जिला परिषद् सदस्य, डॉ. जय कुमार आजाद ने धर्मपुर में सड़क को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर मुकदमा दर्ज होने पर नाराजगी जताई है. सोमवार की शाम अपने समर्थकों के साथ डॉ. आजाद गिरफ्तारी देने डीएसपी ऑफिस पहुंच गए. डीएसपी ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने का भरोसा दिया है.
मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डॉ. आजाद ने कहा करीब तीन साल से इलाके की सड़कों की खस्ता हालत को लेकर बीते 14 जुलाई को धर्मपुर में सैंकड़ों लोग पीडब्ल्यूडी ऑफिस के बाहर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन एक्सईएन की शिकायत पर प्रदर्शन कर लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया, जिसका हम विरोध कर रहे हैं.
भाजपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री अपने राजनीतिक विरोधियों को बदले की भावना से प्रताड़ित करना चाहते हैं, जिसका स्थानीय जनता और जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर मुकाबला किया जायेगा. लोक निर्माण विभाग सड़कों की सुध नहीं ले रहा है और लोगों के बार-बार के आग्रह को दफ्तरों में बैठे अधिकारी नजरअंदाज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेताओं के चहेते ठेकेदार जानबूझ कर सड़क के काम लटका रहे हैं जिसकी वजह से स्थानीय जनता को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.
पूर्व जिला परिषद् सदस्य डॉ. जय कुमार आजाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह चोर दरवाजे से अपने चेहतों को अपने विभाग में वाटर गार्ड, पंप आपरेटर के पदों पर नियुक्ति कर रहे हैं. एक परिवार से दो-दो लोगों को अपने विभाग में नौकरी मिल रही है और करोड़ों की संपत्ति के मालिक व्यापारियों और गाड़ी-मोटर के मालिकों के बहू-बेटियों को नौकरी दी जा रही है. डॉ. आजाद ने जल शक्ति विभाग की पिछले दो साल की कारगुजारियों की निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग दोहराई है.