मंडी:पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक आनंद शर्मा व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा यहां कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए आए हुए थे. उनके साथ कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे. पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार की दोषपूर्ण नीतियों व निर्णयों के चलते आज देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गई है. अब भाजपा को सत्ता से मुक्त कराने का समय आ गया है, जिसकी शुरुआत मंडी से करनी होगी. आनंद शर्मा ने कहा कि आज मोदी सरकार के द्वारा आज जिस तरह सरकारी उपक्रमों को बेचा जा रहा है, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
वहीं, अपने संबोधन में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण आज देश में अमीर और गरीब के बीच खाई बढ़ती जा रही है. केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार निजीकरण को बढ़ावा देकर देश की संपत्तियों को बेचकर अपने बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार तानाशाही पर उतर आई है, ना तो किसानों-बागवानों की सुनी जा रही है और ना ही आम जनता की कोई सुनवाई हो रही है.