मंडी:हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में बैठकों और रैलियों का दौर जारी है. इसी कड़ी में चुनावी वर्ष में युवाओं को साधने के लिए कांग्रेस द्वारा रोजगार संघर्ष यात्रा शुरू की गई (Congress Rojgar Sangharsh Yatra) है. जिसका आगाज शुक्रवार को कांगड़ा जिले से किया गया. अब कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह सोमवार यानि कल सुबह 10 बजे से जिला मंडी से रोजगार संघर्ष यात्रा शुरू करेंगे (Rojgar Sangharsh Yatra In Mandi) और यात्रा का नेतृत्व करेंगे. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे.
बता दें कि चुनावी वर्ष में कांग्रेस मंडी जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों से युवा रोजगार यात्रा के माध्यम से युवाओं को साधने का प्रयास करेगी. जिसके लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने विधायक विक्रमादित्य सिंह को प्रदेश युवा रोजगार यात्रा का संयोजक नियुक्त किया है. युवा रोजगार यात्रा का आगाज करसोग विधानसभा क्षेत्र से सुबह 10 बजे होगा. इस दौरान प्रदेश में बेरोजगारी के ज्वलंत मुद्दे पर जयराम सरकार विक्रमादित्य सिंह के निशाने पर रहेगी.
इसी दिन दोपहर 2 बजे विक्रमादित्य सिंह सिराज विधानसभा क्षेत्र के तहत जंजैहली में युवा रोजगार यात्रा का नेतृत्व करेंगे. 13 सितंबर को विक्रमादित्य सिंह सुबह 10 बजे नाचन विधानसभा क्षेत्र के चैलचौक व दोपहर बाद 2 बजे बल्ह विधानसभा क्षेत्र के नेरचौक में यात्रा के माध्यम से युवाओं को संबोधित (Vikramaditya Singh Rojgar Sangharsh Yatra in mandi) करेंगे. 14 सितंबर को विक्रमादित्य सिंह सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के सरकाघाट व दोपहर बाद जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के तहत जोगिंद्रनगर में युवा रोजगार यात्रा का नेतृत्व करेंगे. 15 सितंबर को विधानसभा द्रग में सुबह 10 बजे युवा रोजगार यात्रा होगी. यहां विधानसभा क्षेत्र के तहत पदर में प्रदेश युवा रोजगार यात्रा के संयोजक विक्रमादित्य सिंह लोगों को संबोधित करेंगे.
विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि कांग्रेस ने प्रदेश के युवाओं को 680 करोड़ का बजट देने की गारंटी दी है. जिसमें हर निर्वाचन क्षेत्र के लिए 10 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. जिसके माध्यम से युवाओं को इंडस्ट्री शुरू करने के लिए बिना ब्याज के ऋण दिया (Congress Rojgar Sangharsh Yatra In Himachal) जाएगा. उन्होंने कहा कि ये गारंटी भाजपा की तरह 15-15 लाख देने का कोई जुमला नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी बड़े नेताओं से पूरी स्टडी करने के बाद युवाओं को ये गारंटी देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कांग्रेस इस वादे को सत्ता में आते ही पूरा करेगी.
ये भी पढ़ें-20 राज्यों का सफर तय कर शिमला पहुंचे अधिराज बरुआ, दिया ये संदेश