धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर में कांग्रेस ने सोमवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने रैली निकालकर किसानों को धान का मुआवजा देने व धर्मपुर बस डिपो को सुचारू रूप से शुरू करने की मांग उठाई. इस रैली की अगुवाई कांग्रेस प्रदेश सचिव चंद्रशेखर ने की.
कांग्रेस प्रदेश सचिव चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. उन्हें घटिया किस्म का बीज दिया गया है. धर्मपुर में 75 क्विंटल धान का बीज कृषि विभाग के माध्यम से किसानों को दिया गया और उनमें अभी तक शीला तक नहीं आया है.
चंद्रशेखर ने कहा कि 15 दिन पहले भी कांग्रेस ने धरना दिया था और ज्ञापन कृषि विभाग व एसडीएम कार्यलय को दिया था. तब कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा था कि 15 दिन का समय दिया जाए. धान में शीले आ जाएंगे, लेकिन15 दिन का समय बीत गया है और अभी तक किसानों के खेतों में धान वैसे के वैसे ही पड़े हैं. इसके कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है.