हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बढ़ती महंगाई को लेकर बल्ह कांग्रेस कमेटी ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, दी ये चेतावनी

बल्ह कांग्रेस कमेटी देश और प्रदेश में बढ़ती मंहगाई पर उग्र हो गई है. बुधवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी की अगवाई में भंगरोटू से लेकर नेरचौक होते हुए डडौर तक बढ़ती महंगाई को लेकर एक रोष रैली (congress protest against jairam government ) निकाली गई. प्रकाश चौधरी ने कहा कि ये रोष तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार महंगाई से लोगों को राहत नहीं देती. पीएम मोदी ने लोगों से वादा किया था कि हर वर्ष 2 करोड रोजगार पैदा किए जाएंगे, लेकिन आज युवा बेरोजगार हैं व कोई भी वायदा प्रधानमंत्री द्वारा पूरा नहीं किया गया है.

congress protest against jairam government
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Apr 20, 2022, 10:41 PM IST

मंडी:बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेश में मोर्चा खोल दिया है. बल्ह कांग्रेस कमेटी देश और प्रदेश में बढ़ती मंहगाई पर उग्र हो गई है. बुधवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी की अगवाई में भंगरोटू से लेकर नेरचौक होते हुए डडौर तक बढ़ती महंगाई को लेकर एक रोष रैली (congress protest against inflation in himachal) निकाली गई.

इस रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व बढ़ती महंगाई को लेकर हिमाचल सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक कार को रस्सियों द्वारा खींचा गया और उसके ऊपर सीमेंट, सरसों का तेल तथा सिलेंडर विरोधस्वरूप रखे गए. प्रकाश चौधरी ने कहा कि रोष रैली केंद्र सरकार व हिमाचल सरकार द्वारा रोजाना रोजमर्रा की वस्तुओं पर की जा रही बेतहाशा महंगाई को लेकर है.

उन्होंने कहा कि ये रोष तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार महंगाई (inflation in himachal ) से लोगों को राहत नहीं देती. पीएम मोदी ने लोगों से वादा किया था कि हर वर्ष 2 करोड रोजगार पैदा किए जाएंगे, लेकिन आज युवा बेरोजगार हैं व कोई भी वायदा प्रधानमंत्री द्वारा पूरा नहीं किया गया है. महंगाई सर चढ़कर बोल रही है. सीमेंट आज 500 के आसपास प्रति एक बैग हो गया है. आलू सब्जी के भाव आसमान छू रहे हैं. पेट्रोल 100 के पार और सरिया 9000 के ऊपर पहुंच गया है.

ऐसे में गरीब आदमी क्या करेगा ना तो गरीब के पास काम है और ऊपर से महंगाई बहुत ज्यादा हो रही है. अब जनता भाजपा सरकार के झूठे जुमले से तंग आ चुकी है और कांग्रेस के साथ हो रही है. इस अवसर पर योगेश सैनी, मनु चौधरी, अजय ठाकुर, कुलदीप, हरेंद्र सेन, पवन ठाकुर, मोहन लाल,सकुंतला कश्यप सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:सीमेंट दामों में वृद्धि पर कांग्रेस मुखर, राठौर बोले- CM जयराम को करना चाहिए कंपनियों बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details