मंडी:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर केंद्र की कठपुतली बनकर रह गए हैं. मुख्यमंत्री कांग्रेस का तंबू उखड़ जाने की बात कर रहे हैं, लेकिन अब जनता ने भाजपा का तंबू प्रदेश से उखाड़ने का मन बना लिया है. यह बात कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही.
अलका लांबा ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी (alka lamba on bjp) और भ्रष्टाचार हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार के तंबू को पूरी तरह से उखाड़ देंगे. अलका ने कहा कि उन्होंने स्मृति ईरानी को सिंड्रेला ईरानी कहा तो इस बात पर सीएम जयराम ठाकुर भड़क गए. जो महंगाई भाजपा के लिए कभी डायन थी वही महंगाई आज भाजपा के लिए डार्लिंग बन गई है. देश की तरह की प्रदेश की महिलाएं भी भाजपा सरकार की महंगाई वाली नीतियों से तंग आ चुकी हैं. उज्जवला योजना के तहत जिन महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए वे महिलाएं आज उस सिलेंडर को रिफिल नहीं करवा पा रही हैं और इस बात को खुद स्मृति ईरानी ने संसद में स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि रामपुर में स्मृति ईरानी का जो कार्यक्रम हुआ उससे महिलाओं ने किनारा कर दिया था.