हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी दौरे पर प्रतिभा सिंह, बोलीं: बिना भेदभाव क्षेत्र में कराएंगे विकास कार्य - kaul singh on liquor case

कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी में प्रेस वार्ता (pratibha singh pc in mandi ) को संबोधित किया. कांग्रेस सांसद ने कहा कि मंडी एक ऐसा क्षेत्र है, जहां किसानी और बागवानी के साथ-साथ पर्यटन विकास (tourism development in hp) भी बहुत ज्यादा अहम है. इसके माध्यम से लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और इस दिशा में कार्य करने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

Pratibha Singh on Mandi tour
मंडी दौरे पर प्रतिभा सिंह

By

Published : Jan 25, 2022, 7:28 AM IST

Updated : Jan 25, 2022, 10:52 AM IST

मंडी:उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ( pratibha singh on modi tour) इन दिनों क्षेत्र की जनता का आभार जताने गांव-गांव जा रही हैं. मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता (pratibha singh pc in mandi ) को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद (himachal congress mp) ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में चाहे हवाई सेवाओं के विस्तार की बात हो या फिर रेलवे के विस्तार की, इन कार्यों को करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

कांग्रेस सांसद ने कहा कि मंडी एक ऐसा क्षेत्र है, जहां किसानी और बागवानी के साथ-साथ पर्यटन विकास (tourism development in hp) भी बहुत ज्यादा अहम है. इसके माध्यम से लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और इस दिशा में कार्य करने का पूरा प्रयास किया जाएगा. पूर्व में भी सांसद रहते हुए इन क्षेत्रों में काफी कार्य करवाया था और जो कार्य शेष रह गए हैं, उन्हें अब पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा.

मंडी दौरे पर प्रतिभा सिंह

प्रतिभा सिंह ने कहा कि सांसद बनने के बाद दिल्ली में उन्होंने संसद सत्र में भाग लिया और उसके बाद उन्हें अब अपने क्षेत्र में आने का मौका मिला है. जनता का आभार जताने के साथ-साथ क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर लोगों की क्या मांगें हैं, उनसे भी अवगत होने का मौका मिल रहा है. मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले 17 विधानसभा क्षेत्रों में एक समान दृष्टि से सांसद निधि का आवंटन किया जाएगा. ग्रामीणों की जो मांगें होंगी, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा.

वहीं, पूर्व मंत्री कौल सिंह ने जहरीली शराब मामले पर जयराम सरकार (congress leader on jairam government) पर निशाना साधा. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार चार वर्षों तक सोई रही और अब 7 लोगों की मौत के बाद जागी है. पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर के जिस कांग्रेसी नेता को लेकर भाजपा आरोप लगा रही है, भाजपा नेताओं के साथ उसका भी फोटो है. यदि कोई फोटो खिंचवाता है तो इसका मतलब यह नहीं होता कि उसे किसी तरह का संरक्षण प्राप्त है.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार खुद शराब माफिया (kaul singh on liquor case) को संरक्षण दे रही है. उन्होंने एक बार फिर से इस पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के जज से कराने की मांग उठाई. कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार खूब फल-फूल रहा है, जिसका परिणाम सात लोगों की मौत के रूप में मिला है.

ये भी पढ़ें: Himachal Statehood Day: हिमाचल के नामकरण में डॉ. परमार की नहीं, 28 रियासतों के राजाओं की चली

Last Updated : Jan 25, 2022, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details