मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को मजबूरी में चुनाव लड़ने के बयान पर सियासत गरमा गई है. शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने सीएम के बयान पर पलटवार किया. वहीं, अब डलहौजी विधायक आशा कुमारी ने सीएम पर जुबानी हमला बोला. शनिवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान आशा कुमारी ने कहा कि प्रतिभा सिंह को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया.
वह मजबूर नहीं, मजबूत प्रत्याशी है. उन्होंने कहा कि रावण ने भी सीता को मजबूर समझा था.नारी शक्ति कभी मजबूर नहीं मजबूत होती. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कांग्रेस प्रत्याशी के बारे में इस तरह की बयानबाजी निंदनीय है.आशा कुमारी ने कहा कि उपचुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता असली मुद्दों से भाग रहे और जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी से जनता बुरी तरह से त्रस्त और बीजेपी नेता इस बारे में कोई भी बात नहीं कर रहे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य कराने में डबल इंजन की सरकार फेल साबित हुई.