हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस नेता जानेंगे लोगों का हाल, धर्मपुर की सभी पंचायतों का करेंगे दौरा - haal yatra in dharampur

धर्मपुर मंडल में काग्रेंस ने हाल यात्रा शुरू करने का फैसला लिया गया है. इस यात्रा के दौरान कांग्रेस की ओर से लोगों के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को जाना जाएगा और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा.

haal yatra in dharampur
haal yatra in dharampur

By

Published : Jul 20, 2020, 11:04 PM IST

धर्मपुर/मंडीः काग्रेंस की ओर से धर्मपुर मंडल में करोना वायरस के बाद बदले हालातों का जायजा लेने के लिए हाल यात्रा शुरू करने का फैसला लिया गया है. इस यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता धर्मपुर क्षेत्र में लोगों का हाल और उनकी समस्याओं को जानेंगे. साथ ही उनकी मांगें सरकार के सामने उठाएंगे.

काग्रेंस नेता चन्द्रशेखर ने बताया कि यह यात्रा 150 दिनों तक चलेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार ने लोगों को सिर्फ वादे दिए हैं. धरातल पर लोगों को कुछ भी नहीं मिला है. इस दौरान लोगों की बची हुई हालत कोरोना वायरस ने खराब कर दी है. इस महामारी के कारण लोग बुरे दौर से गुजर रहे हैं.

चन्द्रशेखर ने कहा कि इस यात्रा के दौरान समाजिक दूरी व अन्य नियमों का भी ख्याल रखा जाएगा. इसके साथ ही लोगों को मास्क और सामाजिक दूरी के नियम के बारे में जागरूक किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि कई लोगों ने इस महामारी के चलते अपना रोजगार खो दिया है और कई तरह की अन्य परेशानियों से लोग जूझ रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी लोगों के साथ है. कांग्रेस की ओर से लोगों के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को जाना जाएगा और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा.

ये भी पढ़ें-कोरोना के बीच महंगाई की मार! हिमाचल में बस किराये में 25 फीसदी की बढ़ोतरी

ये भी पढ़ें-108 एंबुलेंस सेवा में बदली जाएंगी 38 एंबुलेंस, जानें जयराम कैबिनेट के अहम फैसले

ABOUT THE AUTHOR

...view details