धर्मपुर/मंडीः काग्रेंस की ओर से धर्मपुर मंडल में करोना वायरस के बाद बदले हालातों का जायजा लेने के लिए हाल यात्रा शुरू करने का फैसला लिया गया है. इस यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता धर्मपुर क्षेत्र में लोगों का हाल और उनकी समस्याओं को जानेंगे. साथ ही उनकी मांगें सरकार के सामने उठाएंगे.
काग्रेंस नेता चन्द्रशेखर ने बताया कि यह यात्रा 150 दिनों तक चलेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार ने लोगों को सिर्फ वादे दिए हैं. धरातल पर लोगों को कुछ भी नहीं मिला है. इस दौरान लोगों की बची हुई हालत कोरोना वायरस ने खराब कर दी है. इस महामारी के कारण लोग बुरे दौर से गुजर रहे हैं.
चन्द्रशेखर ने कहा कि इस यात्रा के दौरान समाजिक दूरी व अन्य नियमों का भी ख्याल रखा जाएगा. इसके साथ ही लोगों को मास्क और सामाजिक दूरी के नियम के बारे में जागरूक किया जाएगा.