हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह के चुनावी मैदान में उतरने से डर गए मुख्यमंत्री : संजय दत्त

हिमाचल में होने वाले उपचुनाव से पहले राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं. मंडी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाने वाली बीजेपी खुद परिवारवाद में घिरी है. उनके पास बीजेपी के 38 सांसदों की सूची मौजूद है जो वंशवाद के चलते राजनीति में आए हैं.

congress-leader-sanjay-dutt-targeted-bjp-on-issues-of-familism-in-mandi
फोटो.

By

Published : Oct 13, 2021, 2:39 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 2:47 PM IST

मंडी:प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश सह प्रभारी ने परिवारवाद के मुद्दे पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर आरोप लगाने वाली बीजेपी खुद परिवारवाद से घिरी है.

संजय दत्त ने कहा कि कांग्रेस के पास बीजेपी के 38 सांसदों की सूची मौजूद है जो वंशवाद के चलते ही राजनीति में आए हैं. उन्होंने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि बीजेपी नेता कांग्रेस पर आरोप लगाने से पहले खुद आईने में झांक कर देख लें.

वीडियो.

कांग्रेस पार्टी ने मंडी लोकसभा सीट से प्रतिभा सिंह को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. जिसके बाद से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहम गए हैं, तभी तो वह हर जगह जाकर प्रतिभा सिंह का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज मंहगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी चरमसीमा पर है और भारतीय जनता पार्टी हर एक चुनाव में जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाती आई है.

वहीं, पत्रकार वार्ता के दौरान संजय दत्त मीडिया के सवालों से बचते हुए भी नजर आए, कांग्रेस प्रत्यााशी प्रतिभा सिंह के कारगिल युद्ध पर दिए गये बयान पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिन्होंने यह बयान दिया है, वही इसका स्पष्टीकरण दे सकती हैं. इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, शहरी कांग्रेस प्रभारी अनिल सेन, युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: कन्हैया की बांसुरी के सहारे हिमाचल में अपना भविष्य ढूंढ रही कांग्रेस: वीरेंद्र कंवर

Last Updated : Oct 13, 2021, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details