हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस प्रदेश सचिव का सरकार पर हमला, कहा: दर-दर भटक रहे मरीज - mandi congress news

उपमंडल सरकाघाट के पटड़ीघाट पंचायत के हड़सर गुलेला में बुधवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ. समापन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सचिव पवन ठाकुर ने विजेता टीमों को ट्रॉफी व इनामी राशि देकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर जयराम सरकार पर निशाना साधा है.

Cricket tournament in sarkaghat
Cricket tournament in sarkaghat

By

Published : Nov 25, 2020, 9:18 PM IST

सरकाघाट/मंडीः जिला मंडी के उपमंडल सरकाघाट के पटड़ीघाट पंचायत के हड़सर गुलेला में बुधवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ. समापन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सचिव पवन ठाकुर ने विशेष तौर पर पहुंचे.

पवन ठाकुर ने विजेता टीमों को ट्रॉफी व इनामी राशि देकर सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. प्रदेश में बढ़ते हुए कोविड-19 के मरीजों की संख्या चिंता का विषय है. सरकार को अपने कार्यक्रमों में भीड़ एकत्रित करने की छूट ह‌ै, जबकि आम आदमी पर कार्रवाई की जाती है.

मरीजों को नहीं मिल रहा उचित इलाज

उन्होंने कहा कि लगभग एक साल इस महामारी को होने जा रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार एक अस्पताल तक नहीं बना पाई और ना ही अस्पतालों में लोगों का सही तरीके से इलाज हो पा रहा है.

पवन ठाकुर ने कहा कि सरकार ने जितना पैसा पृथककरण के लिए होटलों और अन्य गेस्ट हाउसों पर खर्च किया है, उतने में तो एक बड़ा अस्पताल बन जाना था. हिमाचल सरकार की प्रदेश हित मे ऐसी कोई सोच नहीं है. आज प्रदेश के लोग अपने को असहाय महसूस कर रहे हैं. लोगों को अपने हाल में जीने के लिए छोड़ दिया है.

कोविड-19 की टेस्टिंग पर उठाए सवाल

पवन ठाकुर ने कहा कि सही तरीके से कोविड-19 की टेस्टिंग नहीं हो रही है और ना ही मरीजों को उचित इलाज मिल रहा है. कोरोना मरीजों के साथ ही अन्य बीमारियों से जो लोग ग्रस्त हैं, उनको भी इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं. ये सब सरकार की अव्यवस्था के कारण हो रहा है.

ये भी पढ़ें-टोल फ्री नंबर और मोबाइल सिम है साइबर ठगों का हथियार, पल भर में हो सकते हैं कंगाल

ये भी पढ़ें-मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से 3 और लोगों ने गंवाई जान, प्रदेश में मौत का आंकड़ा पहुंचा 572

ABOUT THE AUTHOR

...view details