हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Feb 7, 2022, 6:03 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 9:17 PM IST

ETV Bharat / city

कौल सिंह का मुख्यमंत्री पर पलटवार, भाषा पर कंट्रोल रखने की दी नसीहत

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मंडी दौरे के दौरान की गई टिप्पणी पर पलटवार (Kaul Singh attacks CM Jairam) किया. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अपनी भाषा पर कंट्रोल रखने की नसीहत दी है. साथ ही कौल सिंह ने सीएम पर जिला मंडी के मात्र दो ही विधानसभा क्षेत्रों तक विकास करने के आरोप (Kaul Singh on CM Jairam) लगाए है.

कौल सिंह का मुख्यमंत्री पर पलटवार

मंडी:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा मंडी दौरे के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर पर की गई टिप्पणी का कौल सिंह ठाकुर ने पलटवार किया (Kaul Singh on CM Jairam) है. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्रंग विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आए वे उसका स्वागत करते हैं, लेकिन सीएम जयराम ठाकुर का यह कहना कि कौल सिंह ठाकुर झूठ की राजनीति करते हैं और झूठ बोलते हैं यह कहना निंदनीय है.

मंडी से जारी किए एक वीडियो में कौल सिंह ने कहा कि प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर खुद झूठ बोलने में माहिर हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम को अपनी भाषा पर कंट्रोल नहीं है या फिर वह जनता को झूठ बोल कर गुमराह करने का प्रयास कर रहे (Kaul Singh attacks CM Jairam) हैं. कौल सिंह ने पूछा है कि जयराम बताएं कि उन्होंने आखिर कौन सा झूठ बोला है. पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि सीएम जयराम अपनी भाषा पर कंट्रोल करें.

कौल सिंह का मुख्यमंत्री पर पलटवार.

वहीं, कौल सिंह ठाकुर ने सीएम जयराम द्वारा कांग्रेस के 40 और मौजूदा भाजपा सरकार के 4 वर्षों की तुलना करने के बयान पर कहा कि कांग्रेस ने ही हिमाचल प्रदेश में अथाह विकास किया है. इसके साथ ही उन्होंने जिले में मात्र दो विधानसभा तक ही विकास सीमित रहने का आरोप भी लगाया. उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने केवल प्रदेश को कर्ज में डुबोया है. उन्होंने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में जो विकास कांग्रेस ने करवाया है उतना विकास जयराम ठाकुर सारी उम्र भी सीएम बने रहे तब भी नहीं करवा सकते.

ये भी पढ़ें:महिला को पैरालिसिस का अटैक, सड़क न होने पर पालकी से पहुंचाया अस्पताल

Last Updated : Feb 9, 2022, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details