हमीरपुर:शराब कांड मामले में आरोपी निष्कासित कांग्रेसी नेता नीरज ठाकुर को जिला पुलिस हमीरपुर (District Police Hamirpur) ने वीरवार को अदालत में पेश किया. आरोपी को अदालत ने 3 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. 3 दिन पहले ही भोरंज थाना पुलिस की टीम ने शराब कांड मामले की जांच कर रही हाई प्रोफाइल एसआईटी से नीरज ठाकुर को अपनी कस्टडी में लिया था.
3 दिन के पुलिस रिमांड के बाद वीरवार को जब आरोपी को अदालत में पेश किया गया तो उसे 3 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अब इस मामले में जिला पुलिस शराब कांड मामले के मुख्य सरगना गौरव मिन्हास और नीरज ठाकुर के व्यवसायिक संबंधों को लेकर पड़ताल करेगी.
संभावना जताई जा रही है कि शराब कांड के मुख्य सरगना गौरव मिन्हास को भी जिला पुलिस हमीरपुर (illegal liquor case in hamirpur) जल्द ही अपनी कस्टडी में ले सकती है. फिलहाल इस वक्त गौरव मिन्हास नालागढ़ पुलिस की कस्टडी में है. इन दोनों आरोपियों के आपस में इस काले कारोबार में किस तरह से तार जुड़े हैं. इस पहलू पर जिला पुलिस हमीरपुर जांच करेगी. गौरतलब है कि कांग्रेस से निष्कासित नीरज ठाकुर के शराब ठेके भी आबकारी विभाग ने कैंसल कर दिए हैं. शराब ठेकों का अब नए सिरे से विभाग के द्वारा आवंटन किया जाएगा.