हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

MP रामस्वरुप के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए पुलिस को लगातार मिल रही शिकायतें - कांग्रेस नेता शिकयात सांसद राम स्वरूप

दिल्ली से जोगिंद्रनगर पहुंचे सांसद राम स्वरूप शर्मा के खिलाफ पुलिस को दो शिकायतें दी गई है. एक शिकायत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव संजीव गुलेरिया और एक अन्य शिकायत टैक्निशियन निर्मला राणा की ओर से दी गई है. दोनों शिकायतों में पुलिस को सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है.

congress Complaint against MP Ramswaroop
congress Complaint against MP Ramswaroop

By

Published : Apr 18, 2020, 12:11 AM IST

Updated : Apr 18, 2020, 1:46 PM IST

मंडीः लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच दिल्ली से जोगिंद्रनगर पहुंचे सांसद राम स्वरूप शर्मा के खिलाफ कांग्रेस नेता और आम लोग पुलिस को शिकायतें देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग उठा रहे हैं.

मंडी शहर के साथ लगते नेला गांव निवासी लैब टैक्निशियन निर्मला राणा ने शुक्रवार को सदर थाना मंडी में शिकायत पत्र देकर सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग उठाई है. निर्मला राणा निजी लैब का संचालन करती हैं.

इनका कहना है कि विश्व में कोरोना वायरस से महामारी फैली हुई है और देश के प्रधानमंत्री ने सभी के लिए एक समान कानून का ऐलान किया है, लेकिन सांसद राम स्वरूप शर्मा वीआईपी बनकर दिल्ली से जोगिंद्रनगर पहुंच गए, जबकि बहुत से लोग अभी भी प्रदेश के बाहर फंसे हुए हैं. निर्मला राणा ने सांसद की इस हरकत को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए राज्य सरकार से ठोस कार्रवाई करने की मांग उठाई है.

वीडियो.

वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव संजीव गुलेरिया ने भी रिवालसर पुलिस चौकी के माध्यम से डीजीपी को शिकायत पत्र भेजकर सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग उठाई है.

संजीव गुलेरिया का कहना है कि सांसद ने नियमों की अवहेलना की है और सत्ता की शक्तियों का दुरूपयोग किया है. ऐसे में सांसद के खिलाफ जिला प्रशासन, पुलिस और राज्य सरकार को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई अमल में लानी चाहिए. इन्होंने भी भेजी गई शिकायत के आधार पर कोविड-19 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें-कोविड-19: हिमाचल सरकार को पांवटा भाजयुमो टीम ने किया अंशदान

Last Updated : Apr 18, 2020, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details