मंडीः लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच दिल्ली से जोगिंद्रनगर पहुंचे सांसद राम स्वरूप शर्मा के खिलाफ कांग्रेस नेता और आम लोग पुलिस को शिकायतें देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग उठा रहे हैं.
मंडी शहर के साथ लगते नेला गांव निवासी लैब टैक्निशियन निर्मला राणा ने शुक्रवार को सदर थाना मंडी में शिकायत पत्र देकर सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग उठाई है. निर्मला राणा निजी लैब का संचालन करती हैं.
इनका कहना है कि विश्व में कोरोना वायरस से महामारी फैली हुई है और देश के प्रधानमंत्री ने सभी के लिए एक समान कानून का ऐलान किया है, लेकिन सांसद राम स्वरूप शर्मा वीआईपी बनकर दिल्ली से जोगिंद्रनगर पहुंच गए, जबकि बहुत से लोग अभी भी प्रदेश के बाहर फंसे हुए हैं. निर्मला राणा ने सांसद की इस हरकत को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए राज्य सरकार से ठोस कार्रवाई करने की मांग उठाई है.