मंडी:कांग्रेस कमेटी के महासचिव चेतराम ठाकुर (Chetram Thakur on Himachal government) ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को पलटू सरकार की संज्ञा दी है. मंडी में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता (Chetram Thakur PC in mandi) के दौरान चेतराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार पहले दिन से ही अपने फैसले पलटने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी प्रदेश की भाजपा सरकार ने बार-बार अपने फैसलों पर पलटी मारी है.
उन्होंने आरोप लगाया कि फैसले पलटने से जनता असमंजस की स्थिति में है. चेतराम ठाकुर ने कहा प्रदेश में बिक रही नकली और जहरीली शराब की जांच में पुलिस व एसआईटी अच्छा काम कर रही है. लेकिन, यह प्रदेश की भाजपा सरकार की नाकामी है कि प्रदेश सरकार को अवैध शराब के कारोबार के बारे में जानकारी नहीं थी या सरकार जानबूझ कर अनजान बनी रही.
उन्होंने कहा कि जहरीली शराब मामले (Mandi Poisonous Liquor Case) में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी ने एक एसआईटी का गठन किया है. जिसमें प्रकाश चौधरी, सोहन लाल ठाकुर और वो खुद सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की एसआईटी जहरीली शराब मामले में पूरी तरह से अपनी नजर बनाए हुए हैं कि कौन-कौन से लोग इसमें संलिप्त हैं और पुलिस द्वारा इस मामले में क्या कार्रवाई की जा रही है.