मंडी: सांसद प्रतिभा सिंह (congress mp pratibha singh) के बयान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आश्रय शर्मा (aashray sharma on pratibha singh) पलटवार किया है. आश्रय शर्मा ने प्रतिभा सिंह की शिकायत पार्टी हाईकमान से करने की चेतावनी भी दे डाली है. दरअसल प्रतिभा सिंह बीते सोमवार को सदर विधानसभा क्षेत्र (pratibha singh on mandi tour) के दौरे पर थी. यह क्षेत्र पंडित सुखराम के परिवार का गढ़ माना जाता है. दौरे के दौरान उनके साथ पूर्व में यहां से कांग्रेस की प्रत्याशी रही चंपा ठाकुर भी मौजूद थीं, जो कि कौल सिंह ठाकुर की बेटी हैं. प्रतिभा सिंह ने चंपा ठाकुर को सदर से कांग्रेस का अगला प्रत्याशी बता डाला. इसी बात को लेकर आश्रय शर्मा भड़क गए हैं.
आश्रय शर्मा ने कहा कि सांसद को यह ज्ञात होना चाहिए कि टिकट आबंटन का कार्य पार्टी हाईकमान का होता है, ना कि किसी सांसद का. कुछ दिन पहले भी उन्होंने सराज क्षेत्र में व्यक्ति विशेष की पैरवी की थी, जिसको लेकर भी कांग्रेस पार्टी के लोगों में भारी निराशा देखने को मिली थी. अब वही निराशा सदर क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भी देखने को मिल रही है. सदर के लोगों को अच्छी तरह से मालूम है कि उन्हें किसे अपना भावी विधायक चुनना है, क्योंकि सदर विधानसभा क्षेत्र सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि एक परिवार है. इस परिवार में किसी भी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप यहां के लोग बर्दाशत नहीं करेंगे.