मंडीःजिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी बिल और हाथरस में दलित बेटी के साथ हुए बलात्कार व हत्या मामले के खिलाफ शहर मौन जुलूस निकाला. इससे पहले जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने की.
जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी कार्यकर्ताओं से उनके दिखाए गए मार्गदर्शन पर चलने का आग्रह किया. बैठक के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.